कासगंज ने ई-डिस्ट्रिक्ट में हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान

कासगंज। जनवरी महीने में कासगंज जनपद ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीएम मेधा रूपम और अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने इस उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को बधाई दी है। 98.51 प्रतिशत निस्तारण दर के साथ कासगंज प्रदेश में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से जनसामान्य को मिल रही बेहतर सेवाएं
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल जो शासन की प्रमुख योजना है के माध्यम से जनसामान्य को विभिन्न प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त हो रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य पारदर्शिता लाकर जनसामान्य के कार्यों में सुधार करना है। शासन के विभिन्न स्तरों पर लगातार निगरानी और समीक्षा की जा रही है ताकि ऑनलाइन प्रमाणपत्रों को समय से जारी किया जा सके और लोगों को परेशानी न हो।
जनवरी में कासगंज ने निस्तारण में दर्ज की उच्चतम उपलब्धि
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल माहेश्वरी के अनुसार, जनवरी 2025 में कासगंज जनपद में कुल 17,001 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 16,748 आवेदनों को सफलतापूर्वक निस्तारित कर दिया गया। शेष आवेदनों की जांच की प्रक्रिया जारी है। जनसेवा केंद्रों के माध्यम से ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। और ग्राम पंचायतों में कम से कम एक जनसेवा केंद्र को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा आम लोग सीधे ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।