संविधान की रक्षा नागरिक आज़ादी को लेकर भाकपा (माले) ने निकाली संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा: गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग

0
ecb3ea34-dc73-4220-b91f-9da5c06ea924

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद में गृह मंत्री द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ और संविधान की रक्षा व नागरिक आज़ादी के लिए भाकपा (माले) ने संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा निकालकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा (माले) के जिला प्रभारी कॉमरेड रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में यह यात्रा सैरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंशी खेड़ा से शुरू हुई। यात्रा कोडारी, खटैया, धुबैला, दुगौर, बीरमपुर, लोधमऊ, बौरूमऊ, हीरनखुरी होते हुए वापस मुंशी खेड़ा पहुंचकर समाप्त हुई।

यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भाकपा (माले) के नेताओं ने जनसभाएं कीं। इस दौरान बड़ी संख्या में संविधान बचाओ अभियान के पर्चे भी बांटे गए और लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान तथा संविधान के महत्व को विस्तार से समझाया गया। जिला प्रभारी कॉमरेड रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, वह उनकी मंशा को उजागर करता है। उन्होंने कहा एक ओर भाजपा सरकार संविधान के मूल स्वरूप को बदलने में लगी है, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता और करोड़ों वंचित तबके के मसीहा डॉ. अंबेडकर को खारिज करने की कोशिश की जा रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कॉमरेड सेंगर ने कहा कि बीजेपी सरकार देश में संविधान को खत्म कर मनुस्मृति आधारित समाज का निर्माण करना चाहती है, जिसे देशवासी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेन एसोसिएशन की जिला सह-संयोजिका कॉमरेड कमला गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के अधिकारों को भी खत्म करने पर आमादा है। संविधान महिलाओं को बराबरी और न्याय का अधिकार देता है, लेकिन मनुस्मृति पर आधारित व्यवस्था में महिलाओं का कोई स्थान नहीं। हम संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के कॉमरेड शांतम निधि ने कहा डॉ. अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र की मूल भावना के प्रतीक हैं। गृह मंत्री का बयान सीधे तौर पर संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। युवा इसे कतई सहन नहीं करेंगे। तो वहीं इंकलाबी नौजवान सभा के नेता कॉमरेड राजीव गुप्ता ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जिन अधिकारों के लिए संघर्ष किया, उन्हें छीनने की भाजपा सरकार की कोशिश जारी है। यह तिरंगा यात्रा संविधान की रक्षा के लिए युवाओं की प्रतिबद्धता का संदेश है। ऑल इंडिया किसान महासभा के जिला संयोजक कॉमरेड छोटे लाल रावत ने कहा कि गांव-गांव में किसान और मजदूर समझ चुके हैं कि यह सरकार संविधान को खत्म करके अमीरों के लिए नीति बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *