भाकपा का एलान: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन
लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश के पार्टी सचिव मंडल की ओर से जारी एक बयान में पार्टी के राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड अरविन्द राज स्वरूप ने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव घोषित हो गया है।
पार्टी ने गंभीरता पूर्वक प्रदेश के एवं देश के राजनीतिक हालातो के मद्दे नजर आपसी विचार विमर्श करने के पश्चात यह निर्णय किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पूरी ताकत भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराने के लिए और लोकतांत्रिक सेकुलर शक्तियों को जिताने के लिए लगेगी।
पार्टी ने कहा कि पार्टी ने यह निर्णय एक तरफा लिया है और पार्टी इस संबंध में अन्य वामपंथी एवं जनवादी दलों से भी बात चीत करेगी। बयान में कहा गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी। बयान को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के इंचार्ज डॉक्टर गिरीश तथा पार्टी के राज्य सचिव एवं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड अरविन्द राज स्वरूप ने संयुक्त रूप से जारी किया।