लखनऊ। राजधानी में रविवार को कार्यकारी निदेशक लोक शिकायत रेल मंत्रालय विकास कुमार जैन द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार एवं शाखा अधिकारियों के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में जैन ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह के साथ गोमतीनगर स्टेशन परियोजना के पुनर्विकास कार्यों वा नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक एवं फ्लाईओवर तथा एयर कोन कोर्स का अवलोकन किया। उन्होंने प्रथम इंट्री एवं द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं में विस्तार कियेजाने के निर्देश दिए।
विकास कुमार जैन ने पुश ट्रॉली के माध्यम से ऐशबाग जंक्शन ,लखनऊ जंक्शन के मध्य यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड में कर्व, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, रेल लाइन तथा ऐशबाग जं व लखनऊ जं यार्ड में गैंग एवं उनके द्वारा किए जा रहे अनुरक्षण कार्यों का भी गहनता से निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से वार्ता के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल इंजीनियर/लाईन, सहायक परिचालन प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।