बौद्ध स्तूप पर बने विषारी देवी मंदिर के बोर्ड को हटाए जाने का विवाद, साधु-संतों का प्रदर्शन
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जनपद के संकिसा स्थित बौद्ध स्तूप पर बने विषारी देवी मंदिर के बोर्ड को हटाए जाने का मामला गरमा गया है। इस मामले को लेकर साधु संतों ने जिला अधिकारी से मुलाकात की और विषारी देवी समिति अध्यक्ष के साथ शिकायत दर्ज कराई। साधु संतों का आरोप है कि विषारी देवी मंदिर का बोर्ड हटाना सनातन धर्म का अपमान और यह एक बहुत ही शर्मनाक घटना है।
मामले को लेकर साधु-संतों में रोष
साधु संतों ने कहा कि यह कदम सनातन धर्म पर एक बड़ा तमाचा है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संतों ने जिलाधिकारी से अपील की कि विषारी देवी मंदिर का बोर्ड तुरंत वापस लगाया जाए। जिलाधिकारी ने संतों को आश्वासन दिया कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने दिया आश्वासन
विषारी देवी मंदिर के बोर्ड को हटाए जाने को लेकर इलाके में खासा हलचल मचा हुआ है, और लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं। जिलाधिकारी ने संतों की शिकायत को गंभीरता से लिया और कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।