पत्नी की निर्मम हत्या कर हुआ फरार
बदायूं।बिनावर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव चरी के खेत में फेंक दिया। मायके वालों ने विवाहिता के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। वह अपनी कार व मोबाइल छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में ये सनसनीखेज घटना हुई है। गांव वृंदावन में 25 वर्षीय विवाहिता मीरा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को उसका शव चरी के खेत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। विवाहिता की पहचान मिटाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ से उसका चेहरा जला दिया गया। मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या उसके पति आकाश ने की है। वह रविवार रात गांव आया था। विवाहिता को कॉल करके गांव के बाहर बुलाया। फिर उसकी हत्या करके मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गांव वृंदावन निवासी मीरा पुत्री अजुद्दी की शादी करीब एक साल पहले बिसौली के दिसौलीगंज निवासी आकाश उर्फ रोनी के साथ हुई थी। मीरा के मायके वालों का कहना है कि करीब छह दिन पहले आकाश मीरा को उसके मायके छोड़ कर गया था। रविवार रात मीरा के मायके में कुछ आयोजन चल रहा था। उसी दौरान आकाश उसके गांव आया और उसे कॉल करके गांव के बाहर बुलाया। काफी देर तक मीरा उसके साथ रही।
आरोप है कि जब मीरा घर नहीं आई तो परिवारवालों ने उसे तलाश किया। सोमवार को उसके मायके वाले दिसौलीगंज पहुंचे और मीरा के लापता होने के बारे में जानकारी की लेकिन उसके ससुराल वालों ने भी इससे अनभिज्ञता जताई । शाम को आकाश ससुराल आया था। रात को अपनी कार और मोबाइल छोड़कर भाग गया।
मंगलवार सुबह गांव के जमुनाप्रसाद अपने खेत में चरी काटने गए तभी मीरा का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसमें आकाश के बड़े भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या आरोपी आकाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।