महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यूपी सरकार की बड़ी सफलताग्रामीण महिलाओं को मिले नए अवसर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। जो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में संभव हो पाए हैं। खासकर ग्रामीण महिलाओं, विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को सशक्त बनाकर उनकी आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक स्थिति में सुधार किया गया है। इसके साथ ही, समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है, और अब उन्हें अपने गांवों में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है।
विद्युत सखियों का रिकॉर्ड कलेक्शन
बता दें कि दिसंबर 2024 में प्रदेश की विद्युत सखियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4607 सखियों ने 5 लाख 27 हजार विद्युत बिलों की वसूली की जो कि 180 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि रही। इससे विद्युत सखियों ने 2 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक कमीशन के रूप में अर्जित किए। इस माह में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली विद्युत सखी बाराबंकी की राज श्री शुक्ला रहीं, जिन्होंने 3907 विद्युत बिलों की वसूली कर 1 करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक की धनराशि एकत्र की, और मात्र दिसंबर माह में 1 लाख 70 हजार रुपये का कमीशन अर्जित किया।
आगरा की कुसुमलता और अन्य महिला सखियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
आगरा की कुसुमलता ने 1853 बिलों की वसूली करते हुए 1 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त की और 1 लाख 39 हजार रुपये का कमीशन अर्जित किया। वहीं, बाराबंकी की लक्ष्मी देवी और देवकी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 1 लाख 33 हजार और 1 लाख 21 हजार रुपये का कमीशन एक माह में कमाया।
अन्य स्थानों की सफल विद्युत सखियां
इसके अलावा आगरा की विनेश फिरोजाबाद की लक्ष्मी देवी और रामपुर की सविता देवी तथा फिरदौस उस्मानी ने भी विद्युत बिल कलेक्शन करके 1 लाख रुपये से अधिक कमीशन अर्जित किया।