लखनऊ। यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 3 से 5 जनवरी तक आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, और इटावा जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान मंत्री कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। जहां वे 04 जनवरी को मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे और बाद में फिरोजाबाद के ग्राम उरावल नगला खंगल में नवीन औद्योगिक स्थल के विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे।
इटावा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 4 जनवरी को रात 8 बजे इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2024-25 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तो वहीं 5 जनवरी को सुबह साढ़े 9 से 1 बजे तक फिरोजाबाद में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके बाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ भवन का लोकार्पण और अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ करेंगे।
आगरा में बैठक और विकास कार्यों का निरीक्षण
5 जनवरी को मंत्री आगरा में सर्किट हाउस में एक बैठक करेंगे, जिसमें स्थानीय सांसदों, विधायकों, महापौर, और अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे आगरा में विभिन्न विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वहीं जयवीर सिंह सर्किट हाउस में प्रेस कान्फ्रेंस के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।