फर्रुखाबाद ब्रेकिंग ।धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही जब हैवान बन जाएं तो उसे क्या कहेंगे ऐसा ही एक वाकया थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास का आया है । जहां दलित युवती व उसके पिता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया,हाथ दिखाने आई दलित युवती का पर्चा बनवाने को लेकर डॉक्टर विकास अग्रवाल के अस्पताल में कुछ विवाद हो गया।
इस बात से नाराज डॉक्टर विकास अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ दलित युवती व उसके शिक्षक पिता के साथ जमकर मारपीट की सूचना मिलने पर दलित युवती के भाई एवं अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और अस्पताल स्टाफ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ।
डॉ विकास अग्रवाल को सामने लाने की बात को लेकर युवती व उसके परिजन सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे । इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर व उसके स्टाफ के लोगों को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया, युवती के पक्ष से भी दो लोगों को पुलिस ने थाने भिजवाया ।मोहल्ला नवदिया निवासी विनोद कुमार अपनी पुत्री अंकिता को लेकर आवास विकास स्थित सृष्टि गीत राज हॉस्पिटल आए थे ।अंकिता के हाथ में फ्रैक्चर था और डॉक्टर विकास अग्रवाल के अस्पताल से उसका उपचार चल रहा था,हाथ में दर्द होने पर दिखाने आई अंकिता का पर्चा बनवाने को लेकर स्टाफ से विवाद हो गया जिससे गुस्साए डॉक्टर विकास अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ अस्पताल से बाहर आकर अंकिता और उसके शिक्षक पिता विनोद को जमकर पीट दिया।
इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में पुलिस के सामने कई बार मारपीट हुई ,आरोपी डॉक्टर को सामने लाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवती के परिजन भी सड़क पर बैठ गए।पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ व डॉक्टर को हिरासत में लेकर जब थाने भिजवाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया।मारपीट की घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।जानकारी के अनुसार थाने में भी बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।