शाहजहांपुर । संभल में हुई हिंसा को देखते हुए आज शुक्रवार की नमाज के मद्देनज़र शाहजहांपुर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। यहां सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सभी तिराहा और चौराहे पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने कस्बा क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया है। दरअसल संभल में हुई हिंसा के बाद खुफिया इनपुट के आधार पर किसी भी आशंका को देखते हुए सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुवायां, जलालाबाद और तिलहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है।
आपको बता दे की पिछली बार धार्मिक गुरु द्वारा मुसलमानों के धर्मगुरु पर टिप्पणी करने के बाद टाउन हॉल की मस्जिद के बाहर सर तन से जुड़ा के नारे लगे थे। आज इस मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच नमाज पूरी की गई।
शाहजहांपुर रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट