शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप आज (बादशाह) शाहजहांपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहद सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं। संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि संभल में एक पार्टी विशेष और धर्म विशेष के लोग न्यायालय के आदेशों के खिलाफ जाकर हिंसा कर रहे हैं।
जिसे प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दंगाइयों और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर तैयार है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कानून और न्यायालय अपना काम करेगा और हिंसा करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी उन्होंने निशान साधा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब हारती है तब तब वह पुलिस एवं और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाती है। जब वह लोकसभा चुनाव में 27 सीटे जीते थे तो उनका नजरिया कुछ और था ,अब वह अपनी हार का ठीकरा सरकार पर फोड़ रहे हैं।
इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीएसपी का जब जनाधार ही नहीं बचा है तो ऐसे में बीएसपी को चुनाव लड़ने से परहेज करना चाहिए। विकास भवन में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बेहद सख्त लहजे में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के शिखर की ओर बढ़ रहा है ,ऐसे में कानून व्यवस्था और विकास के मामले में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
शाहजहांपुर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा