वेज ढाबे की चाउमीन में मिला मांस: खाद्य विभाग ने लिया सैंपल, 15 दिन में जवाब तलब

बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित चौधरी फैमिली ढाबे पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ग्राहक निखिल ने अपने दोस्तों के साथ वेज सिंगापुरी चाऊमीन ऑर्डर की। चाऊमीन में मांस के टुकड़े मिलने पर उन्होंने हंगामा किया।
ग्राहकों का आरोप है कि ढाबा संचालक ने जानबूझकर मांस खिलाने की कोशिश की। निखिल और उनके दोस्तों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने ढाबे पर छापेमारी की। टीम ने ग्रेवी का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। ढाबा संचालक को 15 दिन का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र की पाठशाला चौकी के पास की है। यह ढाबा अब स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।