कासगंज। कासगंज के थाना कोतवाली शोरो क्षेत्र के गांव भडपुरा में मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले ग्रामीण कमलेश पुत्र अनेक सिंह गांव के ही रामू पुत्र राम बहादुर मजदूरी के रुपए मांगने अपने पिता के साथ गया था मजदूरी के रुपए मांगने पर रामबाबू रामू सुषमा ने गाली गलौज की और उसके पिता पर लाइसेंसी राइफल तान दी।
जिसके बाद कमलेश की पत्नी नीरजा देवी उन्हे बचाने आई तो उसे जान से मारने की नीयत से पास मे बने कुएं मे धक्का मार दिया। जिससे महिला के अन्दरूनी गम्भीर चौटे आयी है। वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सौरो कोतवाली प्रभारी ने बताया मामला दर्ज कर लिया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।