शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में एक बेरहम पत्नी ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर ईटों से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का पड़ोस के ही युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका पति विरोध कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला थाना खुटार क्षेत्र के टाह कला खुर्द गांव की है। जहां के रहने वाले यूनुस की लाश आज सुबह उसके ही घर के बाहर कुछ दूरी पर ईटों के देर के नीचे दबी हुई मिली। मृतक की पत्नी शमीम बानो ने दुर्घटना होने से मौत होने की बात कही। लेकिन मृतक के छोटे बेटे ने घटना होते देख ली थी। जिसके बाद उसने पुलिस को पूरी घटना बता दी। पूछताछ में पता चला कि महिला शमीम बानो और गांव के ही मानुस नाम के युवक से उसके अवैध संबंध थे।
बताया जा रहा है कि इस बात का विरोध महिला का पति कर रहा था। जिससे रास्ते से हटाने के लिए देर रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर यूनुस की ईटों से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी। और शव को ईटों के देर के नीचे दबा दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही प्रेमी और मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।