February 5, 2025

नए-साल पर दर्दनाक हत्याकांड से दहला लखनऊ: युवक ने होटल में 4 बहनों और मां को ब्लेड से काटकर की हत्या

0
Girl Crime

लखनऊ। नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आगरा का रहने वाला 24 वर्षीय युवक अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक अरशद ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या का कारण प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने अरशद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन हत्या की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं आरोपी अपना बयान भी बदल रहा है। जिससे पुलिस का शक उस पर और बढ़ा है।

होटल में मिलीं शवों की बरामदगी

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि सुबह नाका पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच महिलाओं की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरशद को गिरफ्तार किया और वहां से ब्लेड भी बरामद किया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है, लेकिन वह अपने बयान में बार-बार बदलाव कर रहा है।

परिवार लखनऊ घूमने आया था

जानकारी के अनुसार यह परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था। 31 दिसंबर की रात, जब पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा था, तब अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी। पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *