लखनऊ। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति त्रैमासिक सितम्बर 2024 एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति त्रैमासिक दिसंबर 2024 की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने की। बैठक में डीएम गंगवार ने बैंकों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में ही जिले ने 37,308 करोड़ रुपये के वार्षिक ऋण वितरण लक्ष्य का 66% (24,560 करोड़ रुपये) पूरा कर लिया है। यह उपलब्धि प्रशंसा योग्य है, लेकिन उन्होंने बैंकों से और अधिक मेहनत करने का आग्रह भी किया।
डीएम ने डीआईसी को निर्देशित किया कि सभी बैंक शाखाओं में सरकारी योजनाओं के लंबित पत्रावलियों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। इसके लिए विडियो कांफेरेंसिंग का इस्तेमाल करते हुए संबंधित बैंकों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 45.31 प्रतिशत है, जो कि कम है। इसके चलते उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंकों को आग्रह किया कि वे अपने ऋण-जमा अनुपात को 60 प्रतिशत से ऊपर लाने के लिए कार्य योजना बनाएं और उसे लागू करें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को यह निर्देश भी दिया कि वे अपने गृह ऋण योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आगामी माह में प्रत्येक बैंक शाखा स्तर पर ऋण मेला आयोजित करने की योजना बनाई, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और ऋण-जमा अनुपात में सुधार हो सके।