मेयर ने इन्दिरा नगर थाने में पहुंचकर एसीपी-इंस्पेक्टर से किया जवाब-तलब, संदिग्ध लोगों बाहर निकालने के दिए निर्देश
लखनऊ। राजधानी में रविवार को इंद्रानगर के इंद्राप्रियदर्शिनी कॉलोनी में नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट मामले में महापौर सुषमा खर्कवाल ने इंद्रानगर थाने का दौरा किया। इस दौरान मेयर ने थाना प्रभारी और एसीपी को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की गहनता से जांच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने कहा कि रविवार की घटना को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। साथ ही ज़ोन 07 से जुड़े थानों में अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण होने की जानकारी मिलने पर एसीपी और इंस्पेक्टर से इस संबंध में जवाब तलब किया और मामले की गहन जांच का आदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि जिन अज्ञात लोगों ने वहां झुग्गी-झोपड़ी डाली थी। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है और उनकी गिरफ्तारी कब तक हो सकेगी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से जानकारी ली गई और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि उक्त प्लॉट के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
महापौर ने नगर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर उन्हें नगर सीमा से बाहर निकालने के लिए नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों से इस मुद्दे पर जल्द ही बात की जाएगी। और किसी भी सूरत में अनधिकृत रूप से रहने वाले संदिग्ध लोगों को लखनऊ नगर निगम की सीमा से बाहर निकाला जाएगा।