लखनऊ।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा स्थापित एड.टेक प्रशिक्षण संस्थान का शनिवार को मुख्य सलाहकार , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संचालित कोर्सों की जानकारी प्रशिक्षकों से ली और मशीनों को चालू कर प्रशिक्षुओं को दी जा रही प्रशिक्षण गुणवत्ता का मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं उच्च स्तर की पाई गईं। अवस्थी ने कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कच्चे माल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिए। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव की अल्प समय में की गई व्यवस्थाओं की सराहना भी की गई।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक मानपाल सिंह,निदेशक प्राविधिक डी.के सिंह ,संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा,उपनिदेशक विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य हरीश मिश्रा, चंद्र शेखर सिंह,संजय श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजीज के रजनी कांत समेत कई अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।