राजभर को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने को पीएम मोदी से मिले मंत्री ओमप्रकाश

0
IMG-20250101-WA0008

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर की आज शाम प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की एव नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए ।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करने पीएमओ आवास दिल्ली पहुँचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव मंत्री ओमप्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर ।

यह मुलाक़ात लगभग 37 मिनट की रही मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री से उत्तर प्रदेश के समस्त वर्गों के ग़रीबों के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और राजनैतिक विकास और बदलाव को लेकर चर्चा हुई एव देश व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के सभी महिलाओं युवाओं एव वंचित वर्गों के उत्थान हेतु चर्चा किया गया तथा भारत सरकार द्वारा रोहणी आयोग की रिपोर्ट सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई ।

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से आयुष्मान कार्ड सभी लोगों का बनें और आयुष्मान कार्ड से सभी लाभान्वित हों पर चर्चा किया गया साथ ही साथ बिजली बिल ,शैक्षणिक सुधार, और कई मुद्दे पर चर्चा हुई ।
राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में सूचीबद्ध करने के लिए और इनको आरक्षण का लाभ देने पर भी चर्चा हुई और संबंधित पत्र भी प्रधानमंत्री को दिया गया ।

बिहार चुनाव को भी लेकर चर्चा की गई प्रधानमंत्री का निर्देश हुआ कि बिहार के ग़रीब लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरुक करते रहें । चर्चा में एक देश एक चुनाव कराने के साथ साथ एक देश एक प्रकार की शिक्षा व्यवस्था की भी नीति लागू हो ताकि देश के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *