लखनऊ के सहारागंज में कुंभ वाइब्स फेस्टिवल की धूम : तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन
लखनऊ। शहर के प्रमुख स्थल सहारागंज में आगामी तीन सप्ताह तक कुंभ वाइब्स फेस्टिवल का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। यह फेस्टिवल 11 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा, जिसमें विविध सांस्कृतिक, शैक्षिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
पहला वीकेंड: मकर संक्रांति और लोहड़ी स्पेशल
11 जनवरी को मकर संक्रांति और लोहड़ी स्पेशल के तहत महाकुंभ जी.के. क्विज, पेंटिंग वर्कशॉप, काइट मेकिंग कॉन्टेस्ट, पंजाबी फैशन परेड और पारंपरिक लोहड़ी उत्सव आयोजित होंगे। इस दौरान महाकुंभ पर आधारित अभिलेख-चित्र प्रदर्शनी भी होगी। जिसमें लोग कुंभ के इतिहास से परिचित होंगे।
दूसरा वीकेंड: कुंभ स्पेशल त्रिधारा
18 जनवरी को आयोजित होने वाले कुंभ स्पेशल त्रिधारा में महाकुंभ जीके क्विज, कलश सज्जा प्रतियोगिता और कथक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कथक गुरुओं का दल अपनी कला का प्रदर्शन करेगा और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से कथक कार्यशाला का आयोजन भी होगा।
आकर्षक पुरस्कारों का मिलेगा अवसर
25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम वीरों को नमन आयोजित होगा, जिसमें स्लोगन मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी। देशभक्ति पर आधारित संगीत प्रस्तुति भी की जाएगी। जिसमें फ्रेंडशिप बैंड का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण रहेगा।
सहभागिता होगी निशुल्क
सभी कार्यक्रमों में सहभागिता नि:शुल्क होगी, और विजेताओं को यूथ स्किल वॉल्कैनो द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजकों ने सभी को सहारागंज में आने का निमंत्रण दिया है, जहां शानदार कार्यक्रमों का आयोजन होगा।