लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चचा शिवपाल यादव को गच्चा दिए जाने की बात कहकर उनकी चुटकी ली तो शिवपाल यादव ने गच्चे पर पलटवार कर दिया। वहीं दिल्ली में संसद की कार्यवाही में भतीजे अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच नमस्ते पॉलिटिक्स पर चुटकी ली।
मंगलवार का दिन लखनऊ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक लिहाज से अहम साबित हुआ। विधानसभा से लेकर संसद तक मुद्दों से लेकर हास्य तक का माहौल छाया रहा। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के स्वागत दौरान हास्य की मुद्रा में कई सारी बातें कह डाली।एक तरफ उत्तर प्रदेश के विधानसभा में सीएम योगी ने चचा शिवपाल यादव को गच्चा दिए जाने की बात कहकर मौज ली तो इस पर चाचा शिवपाल यादव ने गच्चे पर पलटवार कर दिया। वहीं दिल्ली में संसद की कार्यवाही में भतीजे अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच नमस्ते पॉलिटिक्स पर चुटकी ली।
संसद में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ये हो गया कि उत्तर प्रदेश में जब से यह लोग हारे हैं तो आपस में नमस्ते नहीं कर रहे हैं। इस बाद का दर्द है। हमने वो वीडियो देखा है, जिसमें ना कोई किसी को देख रहा है और ना ही नमस्ते कर रहा है। जो अपने आप को बहुत ताकतवर कहते हैं, लेकिन जिसने हराया उसको हटा भी नहीं पा रहे हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल में हम वहीं के वहीं खड़े हैं। यूपी के जो परिणाम आए हैं, उसमें दिखाई दे रहा है कि आपने कितना काम किया है। जहां हारे ही नहीं हैं, सीटें ही कम नहीं हुई हैं, देश के प्रधानमंत्री जी भी वोटों से हारे हैं। जिन्होंने 10 लाख का टार्गेट बनाया था, कितने से जीते? बताइए आप लोग। उन्होंने बजट से लेकर बिजली और अग्निवीर योजना तक पर एनडीए सरकार को घेरा।
फिर संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये लव जिहाद जो कानून आ रहा है, उससे भाजपा से आप क्या उम्मीद करते हैं? ये नौकरी थोड़ी देंगे, इन्होंने महंगाई बढ़ाई, नौकरी नहीं दी और अभी भी वे उसी रास्ते पर हैं जिसकी वजह से वे हारे हैं। ये इस तरह का कानून इसलिए ला रहे हैं क्योंकि इनका साम्प्रदायिकता का दीया बुझने जा रहा है… चाचा को गच्चा किसी ने नहीं दिया, ये दिल्ली वालों को गच्चा दे रहे हैं। ये ‘सह-योगी’ हैं, जिन्होंने सहयोग दिया है.