पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कोरोना संक्रमित पाए गए, रिपोर्ट आते ही मचा हड़कंप।

उन्होंने कहा, ‘‘कई परीक्षणों के बाद इसकी पुष्टि हुई और अब उन्हें पृथक-वास में रखा गया है तथा उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’ हुसैन ने कहा, ‘‘विशेषज्ञों की एक टीम राष्ट्रपति की देखभाल कर रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।’’ स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, जरदारी सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह गए थे और इससे पहले रविवार को उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी। हाल के वर्षों में जरदारी को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
2 साल पहले भी हुए थे कोरोना से संक्रमित
जुलाई 2022 में वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, हालांकि उस समय उन्हें केवल ‘‘हल्के लक्षण’’ ही महसूस हुए थे। अक्टूबर 2024 में, विमान से उतरते समय उनके पैर में मोच आ गई थी और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा जांच के बाद, उनके पैर में प्लास्टर लगाया गया। मार्च 2023 में जरदारी की संयुक्त अरब अमीरात में आंख की सर्जरी हुई थी। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ (एपीपी) के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टेलीफोन पर राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।