उत्तर प्रदेशराज्य

आईआईटी गांधीनगर की गणित शिक्षण में नई पहल: अम्बेडकरनगर के 4 इंटर कॉलेजों को मिले पज़ल बॉक्स, 50 तरह की शैक्षणिक सामग्रियों से होगी पढ़ाई 

अम्बेडकरनगर में गणित शिक्षण को रोचक बनाने की नई पहल शुरू की गई है। आईआईटी गांधीनगर ने जिले के चार राजकीय इंटर कॉलेजों को विशेष पजल बॉक्स प्रदान किए हैं। इन कॉलेजों में सावित्री बाई फुले जीजीआईसी कुर्की बाजार, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज एनटीपीसी टांडा, राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर और सुमित्रा देवी शुक्ला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर शामिल हैं।

प्रत्येक पजल बॉक्स में तीन अलग-अलग सेट हैं। पहले बॉक्स में 30, दूसरे में 17 और तीसरे में 3 उपकरण हैं। इनमें संख्या भूलभुलैया, शतरंज का सामान्य ज्ञान, गेट सेट गो, मार्बल फ्लोर जैसी कुल 50 प्रकार की शैक्षणिक सामग्री शामिल है।

जिले में कुल 378 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें 32 राजकीय, 60 एडेड और 286 वित्तविहीन विद्यालय हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक और बेहतर तरीके से गणित सिखाया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के अनुसार, यह पहल समग्र शिक्षा अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्कूलों में समावेशी और खुशहाल वातावरण बनाना है। विद्यार्थियों की रुचि और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गतिविधि आधारित शिक्षण से छात्रों को गणित विषय को समझने में आसानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button