वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में आस्था का सैलाब: भोर होते ही श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मंदिरों में दर्शन, पूजन और अभिषेक में व्यस्त।

0
ezgifcom-resize-2025-05-12t094628758_1747023398-e1747024686477-500x330
वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामलला का दरबार भव्य रूप से सजा। बुद्ध पूर्णिमा के इस शुभ दिन पर अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तजन भोर से ही सरयू में स्नान कर मंदिरों में दर्शन, पूजन और अभिषेक कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र तिथि पर किए गए दर्शन, पूजन और दान-पुण्य से अनेक पापों से मुक्ति मिलती है।

वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर सजा कनक भवन का दरबार।

रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

तेज धूप के बावजूद सरयू स्नानघाटों से लेकर रामलला की चौखट तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। भक्त भोर से ही सरयू नदी में स्नान- दान कर भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं।इस अवसर पर रामलला का दरबार,कनक भवन,श्रीरामवल्लभाकुंज,रंग महल,रामलला सदन,लक्ष्मण किला,सियाराम किला,हनुमत निवास, गहोई मंदिर आदि स्थानों में भगवान का अभिषेक कर दिव्य श्रृंगार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *