बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानी, मथुरा के लोग रात में सड़कों पर उतरे, कृष्णा नगर में लगा जाम

मथुरा में लगातार बिजली समस्या से परेशान लोगों का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया। रविवार की आधी रात को 500 से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए और गोवर्धन रोड स्थित कृष्णा नगर इलाके में बिजली घर के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान गोवर्धन रोड पर लगे इस जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन में भी हलचल मच गई।
कृष्णा नगर बिजली घर पर लगाया जाम
मथुरा के पॉश इलाके कृष्णा नगर क्षेत्र की बिजली न आने से आक्रोशित लोगों ने रविवार की रात में कृष्णा नगर बिजलीघर के बाहर जाम लगा दिया। जाम लगा रहे लोगों ने वाहनों को चारों तरफ खड़ा करके रोड पर चक्का जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई वहीं राहगीरों को भी निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि मुड़िया पूर्णिमा मेले पर गिरिराज जी की परिक्रमा देने आए श्रद्धालुओं को भी लगभग 2 घंटे जाम में फंसकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कृष्णा नगर बिजली घर के बाहर जाम के कारण गोवर्धन जा रही बस भी फंस गई
16 कॉलोनियों में 2 दिन से लाइट नदारद
जाम लगा रहे लोगों का कहना है कि पिछले करीब 2 घंटे से बिजली घर का घेराव किया गया है। क्योंकि लगभग 2 दिन से कृष्णा नगर क्षेत्र में आने वाली 15 से 16 कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिसकी शिकायत बिजली विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से ही नहीं बल्कि यहां के जनप्रतिनिधियों से भी की गई थी। लेकिन इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ।
जाम के कारण सड़क पर फंसे वाहन
नहीं मिले बिजली अधिकारी
जाम लगा रहे लोगों का कहना था जब वह शिकायत लेकर बिजली घर आए तो वहां उनको कोई अधिकारी,कर्मचारी नहीं मिला। जिसके बाद आक्रोशित हो कर उनको मजबूरी में जाम लगाना पड़ा। इसी के चलते रात में कृष्णा नगर के बिजली घर पर रोड को पूरे तरीके से जाम करके बिजली घर का घेराव किया गया।
जाम लगा रहे आक्रोशित लोगों को समझाते हुए पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस
रोड जाम करने की सूचना मिलते ही कृष्णा नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम को खुलवाने में जुट गई। मुड़िया मेला के दौरान मथुरा गोवर्धन रोड पर जाम से स्थिति बिगड़ने लगी। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जब बिजली अधिकारियों ने समस्या का जल्द निदान करने का आश्वासन दिया तब आक्रोशित लोगों ने जाम खोला।