प्रयागराज में आज किसान अन्नदाता हुंकार महापंचायत: नेताओं का दावा – हजारों किसान होंगे शामिल, नई क्रांति का होगा शंखनाद 

0
fc72f353-b5f5-4074-8b95-52ae76b32468_1753808001439-e1753857609937-660x330
प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरजाघर के पास आज किसान अन्नदाता हुंकार महापंचायत आयोजित की जा रही है। यह महापंचायत किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक नए आंदोलन की शुरुआत करेगी।

 

किसान नेता अनुज सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक सभा नहीं, बल्कि एक इंकलाब की शुरुआत है। उन्होंने कहा, “इस बार अन्नदाता बोलेगा और पूरा देश सुनेगा।”

किसान नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी उन ताकतों के लिए है जो किसानों की नस्ल और फसल को नष्ट करने की साजिश में लगे हैं। आंदोलन के स्थानीय संयोजक ने बताया कि यह महापंचायत पीड़ित किसानों, नौजवानों और मजदूरों की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा, “अब और नहीं सहा जाएगा।”

आयोजकों ने किसानों, युवाओं, मजदूरों और आम जनता से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि अगर अन्नदाता के हक़ों को छीना गया तो सड़कों पर संघर्ष की ज्वाला भड़क उठेगी। महापंचायत को ‘क्रांति की चिंगारी’ बताते हुए आयोजकों ने कहा कि यह सभा आने वाले आंदोलन की दिशा तय करेगी।

स्थानीय किसान समूह पिछले एक महीने से तैयारियों में जुटे हैं। क्षेत्रीय गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पोस्टर, बैनर लगाए जा रहे हैं और बैठकें आयोजित की जा रही हैं। किसान नेताओं ने कहा, “हम प्रयागराज आने वाले हर साथी का स्वागत करेंगे। यह आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं, पूरे देश का होगा।”

अनुज सिंह ने कविता की पंक्तियों के साथ अपनी बात रखी, “हो गई है पीर पर्वत-सी, पिघलनी चाहिए। इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।” उन्होंने वादा किया कि यह महापंचायत परिवर्तन का प्रतीक बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *