अमरोहा में ड्रोन संबंधी अफवाहों पर पुलिस सतर्क — एसपी के आदेश पर थानों में चलाए गए जागरूकता अभियान, नागरिकों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील

0
fac94549-93f2-4188-afd1-100deb6d28b0_1753933296599-e1753937638144-653x330
अमरोहा पुलिस ड्रोन संबंधी फैल रही अफवाहों को लेकर सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बीती बुधवार रात आम जनता के साथ गोष्ठियां आयोजित कीं। इन गोष्ठियों के माध्यम से जनता को वर्तमान समय में ड्रोन से जुड़ी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही अफवाहों के बारे में जागरूक किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि ड्रोन संबंधी कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां और अफवाहें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फैलाई जा रही हैं। ये सभी जानकारियां पूर्णतः असत्य और भ्रम उत्पन्न करने वाली हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे किसी भी फर्जी या अफवाहयुक्त संदेश को न तो शेयर करें और न ही इन पर विश्वास करें।

पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि ड्रोन या ड्रोन जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसके लिए फोटो, वीडियो, स्थान और समय की जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9454458055 पर भेज सकते हैं।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ड्रोन का अनाधिकृत प्रयोग या सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने जैसी गतिविधियां गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं। इन गतिविधियों के विरुद्ध दंडात्मक व कानूनी कार्रवाही की जाएगी। अमरोहा पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इससे जनपद की शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *