उत्तर प्रदेशराज्य

Health facility will be available at home | घर पर ही मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा: पैलिएटिव केयर…

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मरू प्रकाश पैलिएटिव केयर वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।

सिरोही जिले में बीमारियों से पीड़ित मरीजों को घर पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मरू प्रकाश पैलिएटिव केयर वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।

.

यह सेवा कैंसर, लकवा, हृदय रोग, स्ट्रोक, एड्स और दीर्घकालिक श्वसन रोग से पीड़ित मरीजों के लिए शुरू की गई है। इस सेवा के तहत मरीजों को दर्द से राहत, सांस की तकलीफ का इलाज और मनोवैज्ञानिक सहयोग दिया जाएगा।

चिकित्सा विभाग के अनुसार गंभीर मरीज अपने परिजनों के बीच अधिक प्रसन्न रहते हैं। इससे उनकी देखभाल भी बेहतर तरीके से हो पाती है। सेवा का लाभ लेने के लिए नोडल अधिकारी डॉ. देश बंधु शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि वाहिनी के लिए माइक्रोप्लान बनाया जाएगा। इसमें गाड़ी का रूट प्लान शामिल होगा। जरूरत पड़ने पर टीम किसी भी मरीज के घर जा सकेगी।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी के अनुसार इस सेवा से गंभीर मरीजों को उनके घर पर ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और मानवीय संवेदना से युक्त देखभाल मिलेगी।

Related Articles

Back to top button