कानपुर के बाजारों में जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर, राधा-कृष्ण के वस्त्र और झांकियों की सजावट ने बढ़ाई उत्सव की रौनक

दुकानदारों के मुताबिक, इस बार पीले रंग के साथ मल्टी कलर और मैचिंग कलर के कपड़ों की सबसे अधिक मांग है। जन्मोत्सव पर झांकियों सजाने के लिए गाय, मोर और रथ के खिलौने भी खूब बिक रहे हैं। राधा-कृष्ण के झूले और सजावटी सामान की भी काफी मांग है।
बाजारों में कानों के कुंडल, हाथों के कड़े, मुकुट और बांसुरी जैसे आभूषण भी जोर-शोर से बिक रहे हैं। नग और कपड़ों से मैचिंग किए गए आभूषण खरीदारों को खास आकर्षित कर रहे हैं। एक खरीदार ने बताया कि उन्होंने मल्टी कलर कपड़े के साथ मैचिंग कड़े और मुकुट खरीदे।
शिवाला मार्केट में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है और जन्माष्टमी से पहले देर रात तक खरीदारी का दौर जारी रहा। झांकियों की सजावट के सामान की बिक्री भी जोर-शोर से हो रही है। इसके अलावा पी रोड, गुमटी नंबर 5, आर्य नगर, बुरा गुजैनी, नौबस्ता, गोविंद नगर और लाल बंगला जैसे प्रमुख बाजारों में भी जन्माष्टमी की तैयारियों के लिए भगवान के वस्त्र और झांकियों का सामान खरीदा जा रहा है।