कानपुर में जन्माष्टमी पर ट्रैफिक में बदलाव: इस्कॉन और जेके मंदिर के पास लागू की गई विशेष व्यवस्थाएं, हेल्पलाइन नंबर जारी

0
70b9b6b7-172e-4ee9-82a3-1fe19b0a833e_1755320871616-660x330-1-e1755327339116
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कानपुर में इस्कॉन और जेके मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के चलते ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है।

खराब सड़क के चलते श्रद्धालुओं को सुझाव
सब्जी मंडी तिराहे से एनआरआई कैंपस मैनावती मार्ग पर पाइप लाइन का काम चल रहा है, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त है और यातायात केवल एक लेन में है। इस कारण श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे सिंहपुर और मैनावती मार्ग से इस्कॉन मंदिर पहुंचें।

डायवर्जन मार्ग:

  • हैलट अस्पताल से आने वाले वाहन काकादेव थाने से होते हुए देवकी चौराहा जाएंगे।

  • फजलगंज की ओर से आने वाले वाहन मरियमपुर चौराहा, सब्जी मंडी तिराहा और विजयनगर मार्ग से आगे बढ़ेंगे।

  • गुरुदेव चौराहे और चिड़ियाघर की ओर से आने वाले वाहन कर्बला और गंगा बैराज मार्ग का उपयोग करेंगे।

  • बनियापुरवा, मोहनपुरवा और हिंदूपुर से मैनावती मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

पार्किंग की सुविधा:
इस्कॉन मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन ग्रीन सिटी कैंपस में पार्क कर सकते हैं। वहीं, गुरुदेव चौराहे से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनआरआई सिटी पार्किंग का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

हेल्पलाइन नंबर:
यातायात संबंधी जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए हैं: 9305104340 और 9305104387।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *