Friday Releases: दिसंबर की इन छुट्टियों में नहीं होंगे बोर, OTT से थिएटर्स तक फ्राइडे को 6 सीरीज-फिल्मों का शोर

Friday Ott & Theater Releases: क्रिसमस का लॉन्ग वीकेंड शुरू हो चुका है और इस हफ्ते के फ्राइडे रिलीज की पूरी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस फ्राइडे अगर आपके दोस्तों के साथ घूमने के प्लान नहीं बन पा रहे हैं, तो इन 6 सीरीज और फिल्मों के साथ ही घर पर छुट्टियों का आनंद आप ले सकते हैं।
HighLights
- 6 सीरीज-फिल्मों के साथ शानदार रहेगा ये फ्राइडे
- थिएटर में रिलीज हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म
- फ्राइडे रिलीज की यहां पर देखें पूरी लिस्ट
Friday New Releases: क्रिसमस आने के साथ ही नए साल तक की लंबी छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। इस फेस्टिव मौके पर फ्राइडे को सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की सामने आई लिस्ट भी बेहद खास है।
अगर आप क्रिसमस पर कोई प्लान नहीं बना पाए हैं और सोच रहे हैं कि लंबी छुट्टियों पर क्या करें, तो टेंशन बिल्कुल मत लीजिए, क्योंकि हम आपके लिए उन सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको इन लंबी छुट्टियों में भी बोर नहीं होने देगी। तो चलिए देर किस बात की है, इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की फटाफट से देख लेते हैं पूरी लिस्ट:
एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)
दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। कहानी एक पॉलिटिशियन के जुनूनी इश्क की कहानी है, जो रिजेक्शन के बाद एक एक्टर की जिंदगी को तबाह करने के पीछे जुट जाता है।
रिलीज डेट- 26 दिसंबर
प्लेटफॉर्म- ZEE5
जोनर- रोमांटिक थ्रिलर




