एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा

0
WhatsApp Image 2024-08-24 at 21.37.50_adcaed97

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज…

बड़ा हादसा होने से बचा
रेलवे ट्रैक पर अराजक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने का किया प्रयास। अराजक तत्वों ने देर रात रेलवे ट्रैक पर पेड़ का भारी बोटा रख दिया था । कासगंज फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की थी कोशिश, पेड़ का बोटा रेलवे ट्रैक पर रखने से बड़ा हादसा होने से बचा। कासगंज एक्सप्रेस रूट पर आ रही थी,रेलवे ट्रैक पर पेड़ का हिस्सा इंजन के अंदर फंसने से छतिग्रस्त हुआ जिससे इंजन जाम हो गया ।ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक से पेड़ का बोटा हटाया गया जिससे 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही ।रेलवे अधिकारियों ने जांच के बाद पुलिस को दी मेमो रिपोर्ट
जिसके आधार पर कायमगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ। मुकदमा रेलवे एक्ट की धारा 150 के तहत दर्ज हुआ।
कोतवाली कायमगंज पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अराजक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पेड़ का बोटा रखा था साथ ही कुछ संदेहास्पद गतिविधियों की आशंका भी जताई जा रही है।
अराजक तत्वों ने भटासा रेलवे स्टेशन की सीमेंट्रीट पटिया भी तोडी है, सूचना पर फौरेंसिक टीम जीआरपीए ,आरपीएफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।पूरा मामला
फर्रुखाबाद के रेलवे स्टेशन भटासा के पास का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *