फर्रुखाबाद बाल – बाल बचे मनरेगा मजदूर

0
IMG-20240930-WA0038

फर्रुखाबाद – दबंग ने मनरेगा मजदूरों पर अवैध तमंचे से किया फायर, बाल बाल बचे मनरेगा मजदूर। मनरेगा मजदूरों के गोली लगने से हो सकता था बड़ा हादसा
मनरेगा का तीन दर्जन से अधिक मजदूर मिट्टी डालने का कर रहे थे काम दबंग ने अपने साथी के साथ आकर अवैध तमंचे से किया फायर। दबंग के फायर करने से मनरेगा मेठ के बगल से निकली गोली गोली चलने से मनरेगा मजदूरों में मचा हड़कंप। जान बचाकर भागने लगे मनरेगा मजदूर। मजदूरों ने दबंग पर दो बार तमंचे लेकर फायर करने का लगाया आरोप


मनरेगा मजदूरों ने दबंग को दौड़कर पकड़ा सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। दबंग को प्रधान मनरेगा मजदूरों के साथ लेकर पहुंचे थाने। थाने में दबंग के खिलाफ दी तहरीर। थाने से सिपाही ने सभी को भगाया। थाना जहानगंज क्षेत्र के सितौली गांव का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *