PM मिशन रोजगार मेला की 14वीं श्रृंखला: बेरोजगार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार मेला के तहत बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ बिजनौर लखनऊ में किया गया। पीएम मोदी ने रोजगार मेला की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की थी। और इसके तहत आज 1300 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह नियुक्तियां देश के विभिन्न मंत्रालयों में की जाएंगी।
इस खास मौके पर मुख्य अतिथि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री, कीर्तवर्धन सिंह ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने अर्धसैनिक बलों जैसे सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, अट्टम राईफलर, केनरा बैंक, रेलवे और सीपीएमजी लखनऊ के अधिकारियों द्वारा 1200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ना है, और इस दिशा में केंद्र सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। रोजगार मेला श्रृंखला का यह 14वां संस्करण युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रहा है। इस दौरान कीर्तवर्धन सिंह ने कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 71 हजार से अधिक युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी जा रही है। यह सीआरपीएफ के लिए गर्व का विषय है। हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक चित्त रंजन महापात्रा ने अपने संबोधन में युवाओं को अनुशासन के साथ राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दी और कहा कि यह अवसर उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। वहीं रोजगार मेले के इस आयोजन से युवाओं में एक नई उम्मीद और जोश का संचार हुआ है।