राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए लोगों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना जरूरी: डिप्टी सीएम

0
241ccbcf-446d-4d03-804d-e2cd25dcc651

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त के 65वें अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवा शक्ति के राष्ट्रवादी स्वर का प्रतिनिधि संगठन है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए लोगों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना बहुत जरूरी है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यही मूल उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि एबीवीपी ने लंबे समय से इस उद्देश्य को पूर्ण करने की ओर निरंतर अग्रसर होकर कार्य किया है।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में आयोजित इस अधिवेशन में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्रकारी की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने प्रदर्शनी में दिखाए गए छात्र-छात्राओं के कौशल को प्रेरणादायक बताया और इसे समाज में कला और रचनात्मकता के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

उप-मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना के आवास पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान को समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया और रक्तदाताओं को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस. बालकृष्ण, महापौर उमेश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *