BJP सांसद का सपा अध्यक्ष पर विवादित बयान: अखिलेश को बताया जरासंध और कंस का वंशज

0
55d66c4c-3acb-415c-af87-7c8267944d9d

लखनऊ। यूपी की राजनीति में अब हिंदू मुस्लिम के बाद जरासंध और कंस के नाम भी उतर आए हैं। यूपी के फर्रुखाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद मुकेश राजपूत ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष भगवान श्रीकृष्ण के वंशज नहीं है, लेकिन वो कंस और जरासंध के वंशज जरूर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सभी के थे, वो गरीब से गरीब लोगों के भगवान थे और सत्य के मार्ग पर चलने वाले थे।

गौरतलब है कि बीजेपी मुकेश राजपूत संसद में हुई धक्का-मुक्की के दौरान घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। और इलाज के बाद वो वापस अपने संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि सपा अखिलेश यादव जो कह रहे हैं कि वो भगवान श्रीकृष्ण उनकी जाति के हैं ये मुझे नहीं लगता, हां वो कंस जाति के तो हो सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के नहीं हो सकते हैं।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुकेश राजपूत को सर्टिफिकेट सांसद कहा था। जिसे लेकर भी सियासत गरमा गई है। बीजेपी सांसद ने इस उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। और कहा कि सपा सांसद और 500 वोटों के अंतर से जीतने वाले विधायकों से इस्तीफा दिलवाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस तरह अनर्गल आरोप नहीं लगाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *