DGP के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के डीजपी प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने और एलपीजी टैंकर ब्लास्ट पीड़ितों की मदद के नाम पर 80 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने शातिर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है।
सहारनपुर के अमित कुमार ने बनाया था फर्जी आईडी
जानकारी के मुताबिक शातिर आरोपी ने पहले फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर क्यूआर कोड के जरिए राजस्थान के अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के पीड़ितों से पैसे ठगने की योजना बनाई थी। साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव के मुताबिक आरोपी अमित कुमार सहारनपुर जिले के नांगल स्थित साधारण सीर का निवासी है। और उसके पिता सेवानिवृत्त दरोगा हैं।
पुलिस ने छानबीन के बाद छह दिन में पकड़ा आरोपी
इस मामले में साइबर क्राइम थाने में तैनात दरोगा गुलाम हुसैन के प्रार्थना पत्र पर 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो टीमें बनाकर आरोपी को पिछले 6 दिन के अंदर गिरफ्तार किया है।