लखनऊ। राजधानी में एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी ने संग्राम 1857 साइकिल रेली का आयोजन वीर शहीदों के सम्मान में किया गया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनित श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में रैली निकली जिसमे 01 अधिकारी, 02 जेसीओ, 04 एनसीओ और स्कूल के 15 कैडेट्स ने 20 किलोमीटर साइकिल चला कर रैली पूर्ण की।
देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता को दर्शाती संग्राम 1857 साइकिल रैली का शुभारंभ एनसीसी कार्यालय से हुआ। यह रैली शहीद अब्दुल हमीद चौक से लालबत्ती चौराहा, सीएम आवास, वोमेनपॉवर लाइन 1090 से होती हुए बेगम हज़रत महल चौक, ऊदादेवी चौक, अटलचौक, हज़रतगंज, सचिवालय से होते हुए बटालियन में समाप्त हुई।
रैली का मुख्य उद्देश वीर और महान क्रांतिकारियों के बारे जानकारी देना है
इस दौरान 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने सभी कैडेट्स को 1857 संग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली मेरठ, गाजियाबाद से होकर 2000 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने के लिए 04 जनवरी 2025 को लखनऊ से होते हुए उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों से होकर दिल्ली हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा समाप्त होगी। इस रैली का मुख्य उद्देश लोगों को हमारे वीर और महान क्रांतिकारियों के बारे जानकारी देना है।
कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि मंगल पाण्डे, रानी लक्ष्मीबाई, नानासाहेब, ऊदा देवी और बेगम हजरत महल द्वारा अपने जीवन को देश पर न्योछावर कर देश को आज़ाद कराया। साइकिल रैली में एसजेएन इंटर कॉलेज, बीएसएनवी इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने तिरंगा लहराते हुए वीरों के पराक्रम और बलिदान के बारे में लोगो को बताया।
देश के प्रति समर्पण रहने के लिए किया प्रेरित
इस दौरान बटालियन के सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जितेन्द्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनन्द कुमार, हवलदार आनन्द प्रताप ने बच्चों को कंट्रोल कर कैडेट्स को देश के प्रति समर्पण करने में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।