बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत एक की मौत दूसरा गंभीर रुप से घायल

बदायूं । कुंवर गांव में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है । शनिवार देर शाम करीब पौने आठ बजे कुंवर गांव में ममता धर्म कांटे के पास दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमे एक बाइक सवार की मौत हो गई ।
थाना क्षेत्र गांव हरहरपुर निवासी दयाशंकर पुत्र मदनलाल उम्र 35 वर्ष देर शाम कुंवर गांव से अपने गांव हरहरपुर जा रहा था जहां बाजार चौराहे से आगे ममता धर्मकांटे के पास सामने से आ रहे बाइक सवार हृदेश निवासी शिकरापुर थाना सिविल लाइन से आमने सामने भिड़ंत हो गई सूचना पर पहुंचे एसआई रामेश्वर सिंह व हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने प्राइवेट वाहन से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया दोनों बाइक सवार हैल्मेट नहीं लगाए थे । पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी तो रखवा दिया है । जहां रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा । घायल हृदेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
दयाशंकर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । राहगीरों का कहना है कि दोनों शराब के नशे में थे घटना होने के दौरान शराब की बोतल भी मौके पर हादसे में फूट गई उसका कांच राहगीरों ने मौके पर पड़ा हुआ देखा ।
इस संबंध हरहरपुर प्रधान प्रतिनिधि प्रेमशंकर का कहना है कि दयाशंकर हमारे चचेरे भाई थे कुंवर गांव में बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है।।