कासगंज में दिव्यांगों के लिए आयोजित कैंप: समस्याओं का समाधान कराने का मिला आश्वासन

0
f80503b0-eb8d-4c1b-8bb8-36cb417de779

अमित प्रताप सिह
कासगंज

कासगंज। कासगंज जनपद के थाना पटियाली के गांव बडोला ग्राम पंचायत में जन दिव्यांग सेवा समिति के तत्वाधान में एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पूरी ग्राम पंचायत के दिव्यांगजनों ने भाग लिया। कैंप में दिव्यांग सेवा समिति पटियाली के अध्यक्ष संतोष और वीरेंद्र ने दिव्यांगों की समस्याओं को सुना और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने अधिकारियों से इन समस्याओं का निस्तारण करने की अपील की।

दिव्यांगों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की। 24 दिव्यांगों की पेंशन अभी तक नहीं बनी है, वहीं कुछ लोग अपनी पेंशन की राशि नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। कुछ दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी नहीं बने हैं, जबकि कई अन्य दिव्यांगजन आवास योजना के पात्र होने के बावजूद आवास से वंचित हैं। इसके अलावा, कुछ दिव्यांगों को मोटर राइट साइकिल की आवश्यकता है, जो अभी तक उन्हें नहीं मिली है।

ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह ने दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी और सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं जल्द दिलवाई जाएंगी। तो वहीं कैंप में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *