कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के विरोध में उतरी एसजीपीसी: पंजाब में प्रतिबंध की मांग, सीएम मान को लिखा पत्र

17 जनवरी को पंजाब में रिलीज होने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अब विवादों में घिर गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखकर फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एसजीपीसी का आरोप है कि यह फिल्म सिख समुदाय को बदनाम करने के लिए बनाई गई है और इससे गुस्से का माहौल पैदा होगा। धामी ने चेतावनी दी है कि अगर यह फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो इससे सिख समुदाय में आक्रोश और विरोध होगा।
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, और यह फिल्म भारत के आपातकालीन दौर पर आधारित है। हालांकि, इसके रिलीज से पहले ही पंजाब में इस पर विवाद छिड़ गया है। वहीं आज एसजीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल अमृतसर में डीसी कार्यालय पहुंचा और एक ज्ञापन सौंपते हुए इस फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की।
यह फिल्म राजनीतिक उद्देश्य से बनाई गई: एसजीपीसी
एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म राजनीतिक उद्देश्य से बनाई गई है और इसका मुख्य उद्देश्य सिख समुदाय को बदनाम करना है। हम पहले ही राज्य सरकार से इस फिल्म के खिलाफ कदम उठाने की अपील कर चुके हैं।
फिल्म का मुंबई में विशेष प्रीमियर शो भी आयोजित किया गया था। जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। अब इस फिल्म की पंजाब में रिलीज पर सख्त रुख अपनाया गया है।