प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन को लेकर विभागीय पोर्टल जारी

0
06accfb2-544d-4aa4-9225-6d3086fc8070

आजमगढ़। मत्स्य पालक विकास अभिकरण जनपद आजमगढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में यूपी सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in 28 जनवरी से खोला जा रहा है।

इस क्रम में इन्छुक व्यक्तियों से परियोजना में चयन हेतु अपेक्षा है कि विभागीय पोर्टल पर आवेदन जनसेवा केन्द्रों व स्वयं से कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी विभागीय कार्यालय मड़या, रैदोपुर से किसी भी कार्यदिवस में ले सकतें हैं। पोर्टल खुलने के संदर्भ में कार्यालय पर अधिक संख्या में मत्स्य पालक एवं किसान उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी किसानों और मत्स्यपालकों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्रभान निषाद, मत्स्य जीवी सहकारी समिति केशवपुर के जोगिन्दर निषाद, मायाराम, विकास यादव, केसी शर्मा, हर्ष सिंह, मोनू निषाद के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *