महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान: प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने की तैयारियों की समीक्षा: अधिकारियों को दिए निर्देश

0
5f07c263-d49c-494d-ae9e-cf9976f0e1df

लखनऊ। बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ के शाही स्नान की तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर विकास, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज की पवन धरा पर स्वच्छ महाकुंभ का सुखद अनुभव होना चाहिए।

मेला प्राधिकरण के सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और स्वच्छ भारत मिशन निदेशक अनुज झा महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने मेला प्राधिकरण के सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मेला क्षेत्र की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, मेला अधिकारी विजय किरन आनन्द, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग और अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि महाकुंभ को एक आदर्श उदाहरण माना जाए

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर दो घंटे में घाटों की सफाई सुनिश्चित की जाए और अधिकारी रात में गश्त कर सफाई व्यवस्था का जायजा लें। प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि महाकुंभ को एक आदर्श उदाहरण माना जाए।

सफाई व्यवस्था के अलावा अन्य सुविधाओं का भी लिया जायजा

बैठक के बाद, प्रमुख सचिव और निदेशक नगर विकास ने मेला क्षेत्र का दौरा भी किया। इस दौरान अधिकारियों ने मोबाइल टॉयलेट्स, यूरिनल्स, रैन बसेरे, पेयजल की व्यवस्था और टॉयलेट्स की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। टॉयलेट्स के सुपरवाइजर को साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा, प्रमुख सचिव ने मेला क्षेत्र में टॉयलेट लोकेटर और वाटर एटीएम के आसपास साइनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *