स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट: लखनऊ गोल्फ क्लब में धूमधाम से हुआ समापन, कौन रहा विजेता और उपविजेता, जानें

लखनऊ। लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित तीन दिवसीय स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट धूमधाम से समाप्त हुआ। इस समापन अवसर पर गोल्फ प्रेमियों ने विजेताओं का जोरदार स्वागत किया और उन्हें तालियों से सम्मानित किया। जैसे ही स्वदेश कुमार सिंह को नियरेस्ट टू पिन का पुरस्कार दिया गया। क्लब परिसर तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के परिजनों ने भी एक-दूसरे को बधाई दी और उनकी जीत पर खुशी व्यक्त की।
इस दौरान समापन समारोह में रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्रा (रिटायर्ड आईपीएस), कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी, संयुक्त सचिव संजीव अग्रवाल, स्प्रिंगबॉक्स रियल एस्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर फैसल हसन खान और सेल्स डायरेक्टर रवाद बॉ घनेम भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
विजेताओं की सूची और पुरस्कार वितरण
टूर्नामेंट के विभिन्न वर्गों में शानदार प्रतिस्पर्धा देखी गई। जोहेब सिद्दीकी ने ओवरऑल विजेता के रूप में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। सब जूनियर वर्ग में रिधर्व नारायण ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की, जबकि जूनियर वर्ग में अबीर सिंह ने गोल्फ के अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए टॉप पर पहुंचने का गौरव प्राप्त किया।
सीनियर और वेटरन वर्ग में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। राजेश नारायण ने सीनियर वेटरन वर्ग में जीत दर्ज की, जबकि वेटरन वर्ग में वाईके गोयल विजेता बने। महिला वर्ग में दीपा वत्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्फ का खिताब जीता, जबकि बबली नंदा उपविजेता रही।
हैंडीकैप श्रेणी के विजेता
हैंडीकैप केटेगरी में भी उत्साहजनक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
15-18 श्रेणी में स्वपनिल राज विजेता रहे, और मनीष भंडारी उपविजेता बने।
10-14 श्रेणी में हार्दिक सिंह ने बाजी मारी, जबकि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपविजेता रहे।
0-9 श्रेणी में देवेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, और दिविज नारायण उपविजेता बने।
स्प्रिंगबोक्स रियल एस्टेट की वैश्विक पहचान
स्प्रिंगबोक्स दुबई स्थित एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी है। जो न केवल दुबई, बल्कि इंग्लैंड, तुर्की और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में भी कार्यरत है। यह कंपनी अत्यधिक लक्जरी और भव्य विलासिताओं का निर्माण करती है, जो बुर्ज खलीफा से महज आधे घंटे की दूरी पर स्थित हैं। स्प्रिंगबोक्स का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को प्रेरित करती हैं और उन्हें खेल जगत में अपने कौशल को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।