शादी से लौट रही कार का बदमाशों ने किया पीछा: गाड़ी को रोककर ड्राइवर पर हमला, क्या है पूरा मामला, जानें

0
61190b40-dcb0-43a0-a830-3d2e782a25ac

फर्रुखाबाद। कन्नौज के कमालगंज क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी की विदा कराकर बिहार से लौट रही एक कार का बाइक सवार बदमाशों ने पीछा किया और ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना कमालगंज थाना क्षेत्र के रजीपुर गांव की है, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने एक कार को कुछ दूरी तक पीछा किया।

खाने के लिए रुका ड्राइवर, फिर शुरू हुआ पीछा

दरअसल, ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को एक स्थान पर रोका और खाना खाने के लिए रुका। इसके बाद जैसे ही वह गाड़ी चला रहा था, दो बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक करना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने पहले समझा कि यह सामान्य घटना है, लेकिन जैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के पास आकर उसका पीछा करना शुरू किया, ड्राइवर ने खतरे को भांपते हुए कार को तेजी से भगाया।

फर्रुखाबाद मार्ग पर पत्थर और ईटों से किया हमला

बदमाशों ने ड्राइवर के पीछा करते हुए गाड़ी पर ईट और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए बाजार तक कार को भगाया। जब कार बाजार में पहुंची, तो बदमाशों ने गाड़ी को रोका और ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

भीड़ के चलते भागे बदमाश, पुलिस ने शुरू की जांच

इस हमले के बाद बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल ड्राइवर ने तत्काल थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उसे सीएचसी भेजा। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *