श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास PGI में भर्ती: पीजीआई ने जारी की स्वास्थ्य रिपोर्ट, कैसी है हालत, जानें

लखनऊ। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की तबियत अचानक बिगड़ गई है। गौरतलब है कि रविवार रात को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया। इसके बाद सत्येन्द्र दास को एम्बुलेंस के जरिए पीजीआई लाया गया, जहां उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
पीजीआई से मिली स्वास्थ्य रिपोर्ट
लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास को स्ट्रोक हुआ है। और वे मधुमेह (डायबिटीज) और उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) से भी ग्रस्त हैं। फिलहाल वे पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह विशेषज्ञों और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पीजीआई जाने का ऐलान किया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से सत्येन्द्र दास के प्रति राज्य सरकार की चिंता और समर्थन की भावना जाहिर होती है।