लखनऊ के शाल्बी हॉस्पिटल्स निशुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप का सफल आयोजन, विशेषज्ञों की टीम ने दी सेवाएं

0
d375c81e-258c-4b58-b1de-2fb21f0e746b

लखनऊ। शाल्बी हॉस्पिटल्स द्वारा निशुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप का आयोजन रविवार को महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय, ट्रांसफार्मर चौराहा, मोतीनगर में किया गया। यह शिविर घुटनों, जोड़ों, ऑर्थोपेडिक समस्याओं और गठिया जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने निशुल्क परामर्श और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।

राजेंद्र अग्रवाल और सुधीश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में विश्व प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विक्रम शाह (अहमदाबाद) की विशेषज्ञ टीम ने अपनी सेवाएं दीं। मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सलाह और उपचार प्रदान करने के लिए वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रही।

लोकराम अग्रवाल, मनोज हवेलिया और भारत भूषण अग्रवाल इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनके योगदान एवं सहयोग से यह कार्यक्रम एक सफल आयोजन बन पाया। उन्होंने बताया कि यह शिविर घुटनों, कूल्हों और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए एक सुनहरा अवसर था। साथ ही, TPA एवं बीमा कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बड़ा लाभ मिला।

अग्रवाल शिक्षा संस्थान के सौजन्य से आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *