विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

फर्रुखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया।
दिव्यांगजनो को दी गई ट्राई साइकिल
बैठक की शुरुआत में मंत्री जयवीर सिंह ने पांच दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की। इन दिव्यांगजनों में अरविंद, नगमा बेगम, अरुण कनौजिया, अजय पाल और जगमोहन शामिल थे। मंत्री ने जनपद में एल्मको का कैम्प लगाकर उपकरणों का वितरण करने का निर्देश भी दिया।
इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खुदागंज कमालगंज, कीरतपुर और बढ़पुर के महिला स्वयं सहायता समूहों को 6 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की प्रतीकात्मक चेक वितरित की गई।
निशुल्क सामग्री का वितरण
विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत सखी सलोनी और धनश्री को निशुल्क प्रिंटर प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फयाजुल और साबिर खान को उनके आवास की चाबी दी गई। मंत्री ने रामसेवक और मीना बेगम को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए।
किसानों को बीज और विद्यार्थियों को टैबलेट
कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को निशुल्क उर्द का बीज उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही, पर्यटन मंत्री ने 7 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए, जिनमें आकांछा, काजल, प्रियंका, ज्योति बाथम, आकांशा मिश्रा, स्वाति और सरस्वती शाक्य शामिल थे।
समीक्षा बैठक में दी गई अहम निर्देश
बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन की समीक्षा की। मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत रीस्टोर की गई गलियों की सूची जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग को आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों की तैनाती और गलत मीटर रीडिंग करने वाले लाइनमैनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
जलवायु, कृषि और वन विभाग को दिए गए दिशा-निर्देश
मंत्री ने कृषि अधिकारी को जायद की फसल के पहले मृदा परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वृक्षारोपण सत्र के लिए जगह का चिन्हीकरण करने और पिछले 10 वर्षों में तैयार वनों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
सभी विभागों की मासिक समीक्षा के निर्देश
पर्यटन मंत्री ने जिलाधिकारी को सभी विभागों की मासिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया और सरकार की योजनाओं के सही तरीके से पालन, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कार्य करने का संदेश दिया।
बैठक में मौजूद लोग
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक सदर, विधायक प्रतिनिधि कायमगंज, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।