Breaking Newsउत्तर प्रदेशखेलन्यूज़बीटराज्यलखनऊव्यवसाय

BBAU में सिविल सेवा के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए हुआ सेमिनार का आयोजन: अनुशासन-संयम एवं धैर्य बनाये रखना आवश्यक

लखनऊ। राजधानी के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इन्फॉर्मेशन एंड गाइडेंस ब्यूरो, बीबीएयू एवं ध्येय आईएएस कोचिंग के संयुक्त तत्वाधान में सिविल सेवा के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर इन्फॉर्मेशन एंड गाइडेंस ब्यूरो की कोर्डिनेटर प्रो. संगीता सक्सेना, करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट एडवोकेट वर्षा सिंह, डॉ. रवि गुप्ता एवं यूपीएससी मेंटर विजय सिंह उपस्थित रहे।

भविष्य को लेकर गंभीरता के साथ कदम उठाने चाहिए

इन्फॉर्मेशन एंड गाइडेंस ब्यूरो की कोर्डिनेटर प्रो. संगीता सक्सेना ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर गंभीरता के साथ कदम उठाने चाहिए। साथ ही विद्यार्थी जीवन में शिक्षा को महत्व देने के साथ- साथ अनुशासन, संयम एवं धैर्य बनाये रखना आवश्यक है क्योंकि विद्यार्थी जीवन ही आपकी संपूर्ण भविष्य और व्यक्तित्व की आधारशिला को मजबूत करता है।

स्ट्रेटजी का प्रयोग करके अपने पाठ्यक्रम को पढ़ना होगा

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट एडवोकेट वर्षा सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि सिविल सेवा के माध्यम से देश की सेवा के साथ एक सम्मानजनक नौकरी का अवसर प्राप्त होता है। सिविल सेवा के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करके एवं विभिन्न स्ट्रेटजी का प्रयोग करके अपने पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहिए। साथ ही नियमित तौर पर पाठ्यक्रम को दोहराना आपकी तैयारी को मजबूत बनाता है।

चुनौतियों निपटने के तरीकों की विस्तृत जानकारी

यूपीएससी मेंटर विजय सिंह ने विद्यार्थियों को सिविल परीक्षा की तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियो को सिलेबस, प्रीलिम्स, मेन्स एवं साक्षात्कार के दौरान ध्यान देने योग्य सावधानियां एवं परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button