प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डाण् संजय कुमार निषाद ने आज मुख्यभवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को फरवरी 2025 तक शत.प्रतिशत बजट उपयोग सुनिश्चित करने और प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य योजनाओं के कार्यों में धन की कमी से किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए।
मंत्री ने मछुआ समुदाय के रोजगार को बढ़ाने के लिए 1000 नई बहुद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन का कार्य शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता जताई। साथ हीए मोती की खेती को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने और कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव मत्स्य के रविंद्र नायक और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।